सिंधी समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता 17 और 18 मार्च को, 19 को फाइनल मुकाबला

Media Desk

बालोतरा। सिंधी युवा शक्ति द्वारा चेटीचंड पर्व के उपलक्ष्य में शुक्रवार रात्रि सेठ शंभूमल सिंधी पंचायत भवन में मेला अध्यक्ष महेश लालवाणी व योगेश सुखनानी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

Balotra News Photo

मेला अध्यक्ष महेश लालवाणी और योगेश सुखनानी ने संयुक्त रूप से बताया कि चेटीचंड महोत्सव का आगाज क्रिकेट प्रतियोगिता से किया जाएगा। वहीं बैठक के दौरान क्रिकेट प्रतियोगिता की 4 टीमों का चयन किया गया। जिसमें पहला मैच 17 मार्च को नयापुरा और नेहरू कॉलोनी के बीच खेला जाएगा, वहीं दूसरा मैच 18 मार्च को हाउसिंग बोर्ड और गांधीपुरा के बीच खेला जाएगा और 19 मार्च को फाइनल मुकाबला होगा। क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन शहर के ज्योतिबा फुले स्टेडियम में सुबह 6 बजे होगा।

सिंधी युवा शक्ति को 16 वर्ष हुए पूर्ण

सिंधी समाज बालोतरा के युवाओं द्वारा सिंधी युवा शक्ति ग्रुप को 16 वर्ष पूर्ण होने पर एक दूसरे को बधाईयां दी। वहीं बताया कि आगे भी इसी तरह ग्रुप कायम रहे। मेला अध्यक्ष महेश लालवाणी ने सभी युवाओं को चेटीचंड पर्व की जिम्मेदारी सौंपी।

- Advertisement -
Ad imageAd image

बैठक के दौरान महेश छब्बलानी, संजय आहूजा, यश लालवाणी, रवि संगतानी, देवानंद बालवानी, जीतू आहुजा, जीतू भेरवानी, लक्ष्मण नैनवानी, सुनील लालवानी, रिंकू सोनी, ललित सोनी, मोंटू सोनी, दिलीप आहुजा, गौरव सोनी, प्रकाश मनवानी, राजा संगतानी, योगेश सोनी सहित कई युवा मौजूद रहें।

Share This Article
By Media Desk Media Team
Follow:
Balotra News Media Team