गांधीधाम गुजरात से भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय महासचिव मुकेश लखवानी बुधवार को अमर शहीद हेमू कालानी शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम की विशेष चर्चा को लेकर बालोतरा पहुंचे। लखवानी का बालोतरा सेठ शंभूमल सिन्धी पंचायत भवन में पहुँचने पर समाज के सदस्यों द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। तत्पश्चात सभी सदस्यों का परिचय करवाया गया। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव मुकेश लखवानी ने बताया कि अमर शहीद हेमू कालानी का शताब्दी वर्ष का भव्य कार्यक्रम भोपाल में 31 मार्च को आयोजित किया जा रहा है। शताब्दी वर्ष कार्यक्रम में पुरे भारत के सिन्धी समाज के NGO, सिन्धी समाज की संस्थाए, एजुकेशन इंस्टिट्यूट सहित सिन्धी समाज के डॉक्टर्स, इंजीनियर्स और पुरे भारत के व्यापारीगण भी शताब्दी वर्ष कार्यक्रम में भाग लेंगे। वहीं इस पुरे कार्यक्रम की जिम्मेदारी भारतीय सिंधु सभा इकाई द्वारा ली गयी है। इस दौरान उन्होंने बताया कि 31 मार्च को होने वाले भव्य कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन राव भागवत सहित सिन्धी समाज के 48 साधु संत मौजूद रहेंगे। लखवानी ने सम्बोधित करते हुए अमर शहीद हेमू कालानी की जीवनी के बारे में विस्तृत से अवगत करवाया। वहीं इस दौरान उन्होंने बताया कि ‘चलो भोपाल’ कार्यक्रम के भव्य आयोजन के लिए पुरे राजस्थान में सिन्धी समाज को अवगत करवाने का जिम्मा लिया है। अध्यक्ष प्रतापमल लालवाणी ने भी हेमू कालानी की जीवनी के बारे में बताते हुए कहा कि हेमू सबसे छोटा नौजवान था जो 19 वर्ष की आयु में देश के लिए बलिदान दिया। वहीं अध्यक्ष लालवाणी ने समाज के सभी सदस्यों से 31 मार्च को भोपाल चलने का आह्वान किया। पूरे कार्यक्रम का संचालन राजा संगतानी ने किया। इस दौरान उपाध्यक्ष वासुदेव बसरानी, गुलाबराय चन्दानी, हरीश कुमार आहूजा, नत्थूमल होतवानी, गोधूमल मेघनानी, नरेंद्र लालवाणी, अजय कुमार चन्दानी, राजू सोनी, इन्द्रकुमार बसरानी, प्रकाश सोनी, योगेश कुमार सुखनानी, महेश कुमार लालवाणी, मनोज मोटवानी, भरत मेघनानी, ललित सोनी, जयकिशन हासवानी, शोभराज लोहानी, प्रकाश मनवानी, योगेश सोनी आदि मौजूद रहें।
31 मार्च को चलो भोपाल: भारतीय सिंधु सभा द्वारा अमर शहीद हेमू कालानी शताब्दी वर्ष का होगा भव्य कार्यक्रम आयोजित
You Might Also Like
Follow US
Find US on Social Medias
Popular News
Global Coronavirus Cases
Confirmed
0
Death
0
More Information:Covid-19 Statistics