नवजोत सिंह सिद्धू ने रखा मौन व्रत

MOX RATHORE

रोडरेज मामले में पटियाला जेल में सजा काट रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने मौन व्रत धारण कर लिया है. सिद्धू नवरात्रि के दौरान पूरे 10 दिन मौन व्रत धारण करेंगे और उनका यह व्रत 5 अक्टूबर, यानी विजय दशमी तक रहेगा. उनकी पत्नी डॉ. नवजोत कौर ने यह जानकारी दी है. डॉ. नवजोत कौर ने सिद्धू के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट लिखी, ‘मेरे पति नवरात्रि के दौरान मौन पर रहेंगे. वह अब विजिटर्स से 5 अक्टूबर के बाद ही मिलेंगे.’
बता दें पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू 1988 के एक रोडरेज मामले में जेल की सजा काट रहे हैं.

Balotra News Photo

क्या है रोडरेज मामला?
मामला 27 दिसंबर 1988 की शाम का है जब सिद्धू अपने दोस्त रुपिंदर सिंह संधू के साथ पटियाला के शेरवाले गेट की मार्केट में गए थे. यहां पार्किंग को लेकर उनकी 65 साल के बुजुर्ग गुरनाम सिंह से कहासुनी हो गई और बात हाथापाई तक पहुंच गई. इस बीच सिद्धू ने बुजुर्ग को मुक्का मार दिया. पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

सुप्रीम कोर्ट ने इस साल 19 मई को सुनाई थी सिद्ध को सजा
सुप्रीम कोर्ट ने क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू को 19 मई को इस मामले में एक साल की सजा सुनाई थी. न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति एस के कौल की पीठ ने सिद्धू को दी गई सजा के मुद्दे पर पीड़ित परिवार द्वारा दायर पुनर्विचार याचिका को स्वीकार कर लिया.

हालांकि शीर्ष अदालत ने मई 2018 में सिद्धू को मामले में 65 वर्षीय व्यक्ति को “जानबूझकर चोट पहुंचाने” के अपराध का दोषी ठहराया था, लेकिन 1,000 रुपये का जुर्माना लगाकर छोड़ दिया था.

- Advertisement -
Ad imageAd image

20 मई को नवजोत सिंह सिद्धू ने पटियाला कोर्ट में जाकर सरेंडर कर दिया था. तभी से नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला जेल में बंद हैं.

Share This Article
Follow:
is an Indian Artist, Web Developer , and Writer. Also known as Artist Mox Rathore and Mukesh Rathore.