बालोतरा शहर के निवासी पत्रकार भगाराम पवार की कुछ समय पहले देहांत हो गया था। देहांत के बाद परिवारजनों तथा बच्चों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। वही भगाराम पवार द्वारा अपने मकान के लिए लोन लिया था लोन लेने के कुछ दिनों बाद देहांत हो गया था। इस विकट घड़ी में उनकी धर्मपत्नी सिलाई कर घर का खर्चा निकाल रही थी बैंक का लोन भर पाना उनके लिए मुश्किल हो गया था। ऐसे समय पर बैंक ने भी कुर्की निकाल दी है। भगाराम जी के चारों ही बच्चे छोटे हैं। जिससे वह अभी तक कामकाज भी नहीं कर सकते हैं। वही बैंक से पता कर लोन की जानकारी ली तो कुल 7 लाख 88 हजार का लोन बकाया था। इस विकट घड़ी में समाजसेवी तथा मीडिया बंधुओं ने मिलकर 3 लाख की सहायता कर परिवार को आर्थिक संबल दिया। जब इस घटना के बारे में बुडिवाड़ा के युवा उद्यमी विक्रमादित्य सिंह को पता चला तो उन्होंने परिवार की सहायता के लिए अपने हाथ आगे बढ़े और बकाया 4 लाख 88 हजार कि सहायता कर परिवार को इस विकट घड़ी से बाहर निकाला। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले भुगंरा गांव में गैस त्रासदी के वक्त 27.50 का रूपये का आर्थिक सहयोग विक्रमादित्य सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान राजू माली एंकर, भंवर माली,हर्षमाली, विकास माली, ऋषभ दाणी जैन,मयंक अवस्थी ने सबंल तथा सहयोग प्रदान करने में सहयोग किया।
You Might Also Like
Follow US
Find US on Social Medias
Popular News
Global Coronavirus Cases
Confirmed
0
Death
0
More Information:Covid-19 Statistics