एमबीआर कॉलेज में छात्रों ने डा . भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया

Media Desk

आज एमबीआर कॉलेज बालोतरा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं व छात्रसंघ अध्यक्ष स्वरूपसिंह सेतराऊ ने भारत रत्न , संविधान निर्माता डा . भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस सामाजिक समरसता के रूप में महाविद्यालय में मनाया गया

Balotra News Photo

तथा छात्रसंघ अध्यक्ष ने बताया कि बाबा साहेब के व्यक्तित्व में स्मरण शक्ति की प्रखरता, बुद्धिमत्ता, ईमानदारी, सच्चाई, नियमितता, दृढ़ता, प्रचंड संग्रामी स्वभाव का मणिकांचन मेल था। उनकी यही अद्वितीय प्रतिभा अनुकरणीय है। जिन्होंने अपना समस्त जीवन समग्र भारत की कल्याण कामना में उत्सर्ग कर दिया खासकर भारत के 80 फीसदी दलित सामाजिक व आर्थिक तौर से अभिशप्त थे, उन्हें अभिशाप से मुक्ति दिलाना ही डॉ. अंबेडकर का जीवन संकल्प था।बाबा साहेब ने संघर्ष का बिगुल बजाकर आह्वान किया, ‘छीने हुए अधिकार भीख में नहीं मिलते, अधिकार वसूल करना होता है।वह पुण्यतिथि पर उपस्थित छात्रसंघ अध्यक्ष स्वरूपसिंह सेतराऊ व पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष पारस राजपुरोहित व नगर मंत्री गौतम प्रजापत व पूर्व नगरमंत्री लक्ष्मण गोस्वामी व छात्रनेता अनिल पालीवाल .प्रवीण भाटी. भूपेन्द्र माली.योगेश सेन. प्रफुल्ल खारवाल. हनी परमार.प्रकाश भाट.सुभाष नटराज. नवीन प्रजापत. ईश्वरसिंह.सम्पतसिंह.गोपाराम बोस.व अन्य छात्रशक्ति मौजूद रही ॥

Share This Article
By Media Desk Media Team
Follow:
Balotra News Media Team
Update Contents
Balotra News-बालोतरा न्यूज़ We would like to show you notifications for the latest news and updates.
Dismiss
Allow Notifications