अखिल भारतीय श्री जैन रत्न आध्यात्मिक संस्कार केन्द्र द्वारा एक दिवसीय प्रचार—प्रसार क्रार्यक्रम दिनांक 2/10/2022 को बाड़मेर एवं बालोतरा में रखा गया । श्री स्थानकवासी जैन स्वाध्याय संघ के पूर्व संयोजक ओम बांठिया ने स्वागत भाषण में ज्ञानार्जन एवं संस्कार की महती आवश्यकता बताई। संस्कार केन्द्र के सह संयोजक श्रीमान् राजेश सा भण्डारी, सह सचिव श्रीमान् सुरेन्द्रसा कुम्भट, शिक्षण बोर्ड के प्रचार—प्रसार प्रभारी श्री जगदीश सा कुम्भट एवं श्राविका मण्डल की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरला भण्डारी ने महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते हुए स्वाध्याय के रूप में स्वाध्यायी बनने का आह्वान किया साथ ही बच्चों में संस्कारों की अभिवृद्धि के लिए ज्ञानशाला में प्रेषित करने एवं ज्ञानशाला खोलने के लिए प्रेरणा दी। बच्चों के साथ ही बड़ों के लिए भी आध्यात्मिक शिक्षण बोर्ड की परीक्षाओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर श्री श्री जैन रत्न श्राविका मंडल एवं युवक परिषद के सदस्यों ने भाग लिया । पूर्व राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष धर्मेश चोपड़ा ने बताया कि युवक संघ के गौतम सिंह जैन ,ललित चोपड़ा ,महावीर चोपड़ा ने सेवा के संदर्भ में जानकारी दी एवं महिला मंडल की ओर से श्रीमती अनीता सालेचा,सीमा जैन , चंद्रा छाजेड़,कल्पना, इंदिरा चोपड़ा सहित महिला मंडल की अगृणीय बहनों ने विश्वास व्यक्त किया कि ज्ञानशाला तथा आध्यात्मिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में अधिक से अधिक भाग लेने का प्रयास करेंगे । डूंगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में श्री वर्धमान जैन स्थानकवासी संघ के साधर्मी सेवा लाभार्थी अन्याव परिवार के शांतिलाल अन्याव, चौका समिति संयोजक लुणचंद चोपड़ा, महेंद्र छाजेड़ ने सेवाएं प्रदान की।
अखिल भारतीय श्री जैन रत्न आध्यात्मिक संस्कार केन्द्र द्वारा एक दिवसीय प्रचार—प्रसार क्रार्यक्रम
You Might Also Like
Follow US
Find US on Social Medias
Popular News
Global Coronavirus Cases
Confirmed
0
Death
0
More Information:Covid-19 Statistics