बात नही मानी तो संपूर्ण ब्राह्मण समाज सड़कों पर उतरेगा कल

Bhagirath Ghanchi

पिछले 63 दिनों से बजरी की दरे कम करवाने को लेकर धरनाऔर पिछले 5 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे ब्राह्मण समाज के बेटे और उसके साथियों पर सरकार द्वारा उदासीनता दिखाने और जनमानस को ध्यान में रखते हुए न्याय नहीं देने पर सर्व ब्राह्मण समाज ने कल दिनांक 19 दिसंबर को दोपहर 1:00 बजे उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा की जल्दी धरने पर बैठे साथियों की बातें मानी जाए या फिर कोई मध्यस्थ रस्ता निकाला जाए अन्यथा विप्र समाज का बंधु जो धरने पर बैठा है उसको कुछ हो गया तो संपूर्ण ब्राह्मण समाज एक होकर सरकार के खिलाफ और प्रशासन के खिलाफ लामबंद हो जाएगा जनहित व जनमानस को ध्यान में रखते हुए ब्राह्मण समाज के बेटे थान सिंह उसके साथियों की बात को माना जाए इन इन सब बातों को संपूर्ण ब्राह्मण समाज के घटक परशुराम सेना,विप्र फाउंडेशन, सर्व ब्राह्मण राजस्थान ब्राह्मण महासभा ,राजपुरोहित युवा सेना, सहित पूरे ब्राह्मण समाज के लोग एकता होकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे और और आमरण अनशन पर बैठे बंधुओं का मांगे मानकर न्याय दिलाया जाए अगर न्याय नहीं मिला तो संपूर्ण ब्राह्मण समाज सड़कों पर उतरेगा कल होने वाले डाक बंगले पर ज्ञापन कार्यक्रम में ब्राहण समाज ने सोशल मीडिया व फोन के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा ब्राह्मण समाज सहित सतीश कॉम के लोगों को आने का आह्वान किया है।।।।।

Share This Article