बालोतरा लघु उद्योग मण्डल समिति परिसर में दिनाँक 16 नवम्बर, 2022 बुधवार को जीएसटी व्यवस्था के अन्तर्गत हाल में किये गये संशोधनों एवं शिकायतों के सम्बन्ध में जीएसटी विभाग अधिकारी श्री दिनेश कुमार रंगा अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन), संभाग जोधपुर द्वितीय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। कार्यशाला में मुख्य वक्ता श्री विनोद मेहता अपीलीय प्राधिकारी जोधपुर थे। बैठक आरम्भ से पूर्व जीएसटी विभाग अधिकारी, सेल्स टैक्स विभाग अधिकारी एवं आमंत्रित अतिथियों का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया गया। बैठक में जीएसटी विभाग जोधपुर के मुख्य वक्ता द्वारा आमंत्रित सम्मानित उद्यमियों, सीए एवं नागरिकों को जीएसटी व्यवस्था के विभिन्न संशोधनों के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से पीपीटी द्वारा जानकारी दी गई। तथा तत्पश्चात् उपस्थिति सभी उद्यमियों के जीएसटी सम्बन्धी प्रश्नों का पूर्ण सरल एवं सहज रूप में उत्तर दिया तथा साथ ही जीएसटी के विभिन्न नियमों की पालना, जीएसटीआर, आईटीसी-28, पेनल्टी एवं समय पर टैक्स भरने के फायदों , जीएसटी की अनुपालना के अभाव में जीएसटी विभाग द्वारा लिए जाने वाले एक्शन, करदाताओं पर अतिरिक्त वित्तिय भार आदि से अवगत कराया। बैठक में CETP ट्रस्ट अध्यक्ष रूपचन्द सालेचा एवं सचिव नरेन्द्र गोलेच्छा, BLUMS अध्यक्ष जसवंत गोगड एवं सचिव कमलेश चैपड़ा, सीए अशोक बंसल, सीए पवनकुमार गर्ग, सीए संजय सिंघल, सीए अश्विन खत्री, सीए भरत सिंघल, उद्यमी महेन्द्र श्रीश्रीमाल, कांतिलालजी बारमेचा, सिद्धार्थ माहेश्वरी, राहुल भंसाली, सुरेशकुमार कानूंगा, मुकेश मदानी, कमलेश ढेलड़िया, प्रकाश रांका, राजेश बंसल, रमेशकुमार गुप्ता, मशीनरी एसोसिएशन से गनी मोहम्मद सुमरो, कलर केमिकल एसोसिएशन से ललित खत्री, ट्राँंसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष महेन्द्र गुप्ता, अशोक गर्ग सहित कई उद्यमी एवं सम्मानित नागरिक उपस्थित थे। मंच संचालन सीए अशोक बंसल द्वारा किया गया।
By
MOX RATHORE
is an Indian Artist, Web Developer , and Writer. Also known as Artist Mox Rathore and Mukesh Rathore.
Follow US
Find US on Social Medias