एचडीएफसी बैंक और लघु उद्योग भारती द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित

Bhagirath Ghanchi
Balotra News Photo

बालोतरा लघु उद्योग मण्डल में एचडीएफसी बैंक और लघु उद्योग भारती के सयुक्त तत्वाधान में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया । ऊद्धघाटन लघु उद्योग भारती प्रदेशाध्यक्ष शांतिलाल बालड  द्वारा किया गया । एचडीएफसी बैंक की देश भर की समस्त शाखाओ में इसका आयोजन किया गया । लघु उद्योग भारती द्वारा किए जाने वाले सामाजिक सरोकारों में रक्तदान शिविर भी एक अहम प्रकल्प है। बालोतरा में लघु उद्योग भारती एवम् एचडीएफसी बैंक के संयुक्त रक्तदान शिविर में बालोतरा इकाई अध्यक्ष प्रवीण महाजन ने रक्तदाताओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया तथा रक्तदाताओं को सम्मानित किया।शिविर में 40 से अधिक दानदाताओं ने रक्तदान किया हुई जिन्हे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कैंप में सीईटीपी अध्यक्ष रूपचंद सालेचा , महिला इकाई अध्यक्ष सरिता अग्रवाल,रामकिशन गर्ग, सरजुप्रसाद, चतुर्भुज , पाटौदी नरेश , श्याम चंडक ,पवनराज गुप्ता , संजय छाजेड़ , संदीप ओस्तवाल , विनोद सिंघवी, पंकज छाजेड़ ,अविनाश गोलेच्छा , पंकज बालड, पिंकी छाजेड़ , एचडीएफसी बैंक के पंकज व्यास , अंशुल मोदी, प्रशुल शाह , जितेंद्र साहनी ,सौरभ जैन ,अनिल पारीक, धीरेंद्र अवस्थी और लघु उद्योग भारती के सद्स्य एवं एचडीएफ़सी बैंक के मैनेजर और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share This Article