युवा पहल के तत्वाधान मे अब पचपदरा की सभी युवतियाँ निशुल्क पढ़ेगी

Rupesh Prajapat
Balotra News Photo

युवा पहल द्वारा प्रोजेक्ट प्रगति के तहत आज पचपदरा में 2 स्थानों पर दसवी कक्षा तक की शिक्षा पूर्ण करने से वंचित रही किशोरियों एवं युवतियों को 10वी कक्षा की पढाई करवाने एवं पास करवाने हेतु नि:शुल्क शैक्षिक सहायता एवं परामर्श शिविरों का शुभारंभ कर दिया है। प्रेरकों द्वारा शुरू किये गए ये शिविर प्रगति कैंप कहलाते हैं, इन शिविरों में दसवी कक्षा पास करने की इच्छुक 14 से 25 वर्ष आयु वर्ग की किशोरियों एवं युवतियों को 6 महीने तक नि:शुल्क पढाया जायेगा। जैसा कि विदित है कि युवा पहल संस्थान द्वारा ये शिविर एजुकेट गर्ल्स और महिला अधिकारिता विभाग, जयपुर के सहयोग से चलाये जा रहे हैं। युवा पहल संस्थान के उपाध्यक्ष राकेश भार्गव ने बताया की लगभग 100 केंद्र जोधपुर और बाड़मेर में 23 दिसंबर तक संचालित कर दिये जायेंगे, जिसमें लगभग 1600 से 2200 किशोरियों को लाभांवित किया जायेगा। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पचपदरा की सरपंच महोदया पूजा राठौड़ एवम मंडापूरा के सरपंच श्री डालू राम जी प्रजापत तथा विशिष्ठ अतिथियों के रूप में जयवंती जी राणा शारीरिक शिक्षक केंद्रीय विद्यालय , मुकेश जी प्रजापत एवम राजेंद्र जी गीतांजली पब्लिक स्कूल, जगदीश जी माली वार्ड पंच , महावीर जी शर्मा योजना प्रबंधक अर्पण सेवा संस्थान,धनराज जी राव, देवी सिंह जी राजपुरोहित, राहुल जी आदि उपस्थित थे । कैंप लॉन्चिंग सेरेमनी के अवसर पर युवा पहल संस्थान के संभागीय कॉर्डिनेटर रमेश चंद्र मेव, मास्टर ट्रेनर दीपिका रति,
एवम प्रेरक भावना रति, तथा सुमन राव आदि के सानिध्य में
इन कैंपस को शुरू करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, राजीव गांधी युवा मित्र, किशोरियाँ एवं उनके परिजनों सहित जन समुदाय उपस्थित थे।

Share This Article
Update Contents
Balotra News-बालोतरा न्यूज़ We would like to show you notifications for the latest news and updates.
Dismiss
Allow Notifications