स्वतंत्रता दिवस समारोह बालोतरा में धूमधाम से मनाया गया,बालोतरा न्यूज़ की विशेष कवरेज

Pankaj Borana

बालोतरा, 15 अगस्त 2023: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बालोतरा में धूमधाम से समारोह मनाया गया. जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर में आयोजित समारोह में वन, पर्यावरण और जलवायु मंत्री हेमाराम चौधरी ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली.

इस अवसर पर मंत्री चौधरी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का दिन देश के लिए गर्व का दिन है. उन्होंने कहा कि हमें आजादी के लिए लड़ने वाले शहीदों को याद करना चाहिए और उनके सपनों को पूरा करना चाहिए.

मंत्री चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पेयजल और अन्य क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्य किए हैं.

- Advertisement -
Ad imageAd image

समारोह में पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, जिला कलेक्टर राजेंद्र विजय, जिला पुलिस अधीक्षक हरिशंकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्विनी के पंवार, नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन, पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाष खोजा, उपखंड अधिकारी राजेश कुमार, पचपदरा तहसीलदार इमरान खान समेत पुलिस, प्रशासन के अधिकारी, जन प्रतिनिधि, जिले के शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजन तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने 77 वें स्वतंत्रता दिवस और बालोतरा के जिले बनने पर सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए आजादी दिलाने वालों को याद करने का है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज से पहले उपखंड स्तर का कार्यक्रम होता था आज प्रथम बार जिला स्तर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसकी मुझे खुशी है। उन्होंने राज्यपाल महोदय का धन्यवाद ज्ञापित किया कि उन्होंने राज्यपाल संदेश द्वारा राज्य सरकार के कार्यों का लेखा जोखा आमजन के समक्ष रखा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के कुशल नेतृत्व एवं संसाधनों की उपलब्धता के चलते तथा जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग समेत विभिन्न विभागों के आपसी समन्वय के साथ बेहतर प्रबन्धन तथा जनप्रतिनिधियों, दानदाताओं, भामाशाहों के सहयोग से विकास को नए आयाम दिये गये। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उन्नति कर रहा है, जनकल्याणकारी योजनाओं द्वारा निरंतर आमजन को लाभ मिल रहा है।

इस अवसर पर चौधरी ने राज्य सरकार की की उपलब्धियों बताते हुए कहा कि राज्य में विगत वर्षों में चिकित्सा, शिक्षा, सड़क परिवहन, ऊर्जा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए है। राज्य सरकार का उद्देश्य समाज के हर वर्ग का उत्थान करना है। उन्होंने 07 अगस्त के दिन को बालोतरा स्थापना दिवस के रूप मानने को कहा।

स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में इस बार परेड कमाण्डर एस.आई. सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में आरएसी बटालियन, आरएसी सी कंपनी बटालियन, आरएसी राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र की नव आरक्षक बटालियन, जिला पुलिस दल शामिल हुए। इसके पश्चात् अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी के पंवार द्वारा माननीय राज्यपाल महोदय के सन्देश का पठन किया गया।
समारोह के दौरान मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, जिला कलेक्टर राजेंद्र विजय द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के बालक-बालिकाओं के द्वारा व्यायाम प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात् मोहम्मद अब्दुल कलाम सीनियर सेकेंडरी शिक्षण संस्थान के छात्राओं के द्वारा डम्बल्स प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया। इसी क्रम में नवकार विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा लेजियम वाद्य यंत्र की जुगलबंदी प्रस्तुत की गई तथा मोहम्मद अब्दुल कलाम सीनियर सेकेंडरी शिक्षण संस्थान की छात्राओं ने बीम पीटी कर अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को आगे बढाते हुए टैगोर सीनियर सेकेंडरी विद्यालय के छात्र छात्राओं ने पिरामिंड बना सबका ध्यानाकर्षण किया। इसी कडी में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय रामसीन मुंगदा, दिया पब्लिक स्कूल पचपदरा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधीपुरा की बालिकाओं द्वारा सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर वन, पर्यावरण एवं जलवायु मंत्री हेमाराम चौधरी, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, जिला कलेक्टर राजेंद्र विजय ने नशा मुक्त भारत अभियान का पोस्टर विमोचन किया।

Balotra News Photo


इसके बाद विभिन्न विभागों द्वारा राज्य सरकार की जनकल्याकारी योजनाओं के विभिन्न विषयों से जुड़ी झांकियों आकर्षण का केन्द्र रहा। अन्त में राष्ट्रगान के साथ प्रातः कालीन कार्यक्रम समाप्त हुआ।
समारोह में पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, जिला कलेक्टर राजेंद्र विजय, जिला पुलिस अधीक्षक हरिशंकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्विनी के पंवार, नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन, पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाष खोजा, उपखंड अधिकारी राजेश कुमार, पचपदरा तहसीलदार इमरान खान समेत पुलिस, प्रशासन के अधिकारी, जन प्रतिनिधि, जिले के शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजन तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें। प्रातःकालीन कार्यक्रम की कमेन्ट्री व्याख्याता डॉ रामेश्वरी चौधरी एवं सहयोगी अमित दवे द्वारा की गई।
कार्यक्रम स्थल पर प्रेमसिंह खोखर और डॉ रामेश्वरी चौधरी द्वारा नवीन बालोतरा जिले के नक्शे का सेल्फी प्वाइंट बनाया गया जो आकर्षण का केंद्र बना।

जिला कलेक्टर के आवास पर हुआ ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस पर जिला कलेक्टर के आवास स्थल पर सुबह 8 बजे जिला कलक्टर राजेंद्र विजय द्वारा ध्वजारोहण कर सलामी ली।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने जिलेवासियों को 77 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की। इस दौरान उपस्थित दिव्यांग जन बालक बालिकाओं को मिष्ठान वितरण कर उनके साथ परिवार सहित फोटो खिंचवाए।
इस दौरान जिला परिविक्षा और कल्याण अधिकारी गंगा चौधरी, व्याख्याता डॉ रामेश्वरी चौधरी, अध्यापक राजेंद्र पाल समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Ad imageAd image

समारोह के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा राज्य सरकार की जनकल्याकारी योजनाओं के विभिन्न विषयों से जुड़ी झांकियों आकर्षण का केन्द्र रही. अन्त में राष्ट्रगान के साथ प्रातः कालीन कार्यक्रम समाप्त हुआ.

इसके अलावा जिला कलेक्टर के आवास पर भी ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने जिलेवासियों को 77 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की. इस दौरान उपस्थित दिव्यांग जन बालक बालिकाओं को मिष्ठान वितरण कर उनके साथ परिवार सहित फोटो खिंचवाए.

Share This Article
Balotra News-बालोतरा न्यूज़ We would like to show you notifications for the latest news and updates.
Dismiss
Allow Notifications