बालोतरा नगर परिषद पर राज्य सरकार के निर्देशों की पालना नहीं करने का आरोप

Bhagirath Ghanchi
Balotra News Photo

राज्य सरकार के निर्देशों की पालना नहीं करने का आरोप
बालोतरा नगर परिषद लालाराम माली ने जिला कलेक्टर बाड़मेर को पत्र प्रेषित कर नगर परिषद आयुक्त की शिकायत प्रेषित की पार्षद ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा जनप्रतिनिधियों पार्षदों को भी प्रशासन शहरों की ओर अभियान में ज्यादा से ज्यादा पट्टे वितरित करने व आमजन के कार्यो को ध्यान में रखकर ज्यादा से ज्यादा आमजन को पट्टे मिले यह निर्देश पत्र जारी किए हैं और प्रशासन ने भी पार्षदों की कार्यशाला आयोजित कर आमजन को सरकार की मंशा अनुरूप ज्यादा से ज्यादा पट्टा दिलाने का आह्वान अपील की थी लेकिन नगर परिषद आयुक्त द्वारा आमजन को पट्टे जारी करने एवं पटा आवेदन लीज राशि जमा करवाने मे भी अड़ंगा डाला जा रहा है सैकड़ों लोग ऐसे हैं जिन्होंने महीनों पहले पट्टा लीज राशि नगर परिषद बालोतरा में जमा करवा दी और वह पट्टे के लिए लगातार कार्यालय परिसर के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उन्हें पट्टे नहीं मिल रहे इस मामले में नगर परिषद आयुक्त महोदय को कई बार मैंने राज्य सरकार के परिपत्रों वाह विभागीय निर्देशों के संदर्भ में मौखिक रूप से अवगत करवाया और कहा कि मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि हर जरूरतमंद को पट्टे मिले और आप पट्टा देने में सहयोग करें मेरी बात से आयुक्त महोदय नाराज हुए उन्होंने कहा कि मैं मेरी मर्जी से काम करने का आदी हूं और नगर परिषद मे ऐसे परिपत्र और आदेश आते जाते रहते हैं उनकी यह बात सुनकर मुझे बड़ी पीड़ा हुई है नगर परिषद आयुक्त के जॉइनिंग से लगाकर अब तक कितने पट्टे उन्होंने जारी किए हैं एवं कितने पट्टे अभी तक लीज राशि भरवाने के महीनों बाद भी पेंडिंग है उसकी जांच कर इन्हें पट्टे जारी करने व जनप्रतिनिधियों के प्रति जवाबदेही तय करते हुए इन्हें आमजन के कार्य हेतु पाबंद करवाने की मांग की

Share This Article
Balotra News-बालोतरा न्यूज़ We would like to show you notifications for the latest news and updates.
Dismiss
Allow Notifications