राजिविका क्राप्ट सरस मेला:बालोतरा के पॉपलिन को जयपुर सरस मेले में मिली नई पहचान

MOX RATHORE

 

Contents
राजिविका क्राप्ट सरस मेला:बालोतरा के पॉपलिन को जयपुर सरस मेले में मिली नई पहचानराजस्थान राजिविका महिला ग्रामीण विकास परिषद जयपुर द्वारा आयोजित राजिविका क्राप्ट सरस मेला में देश भर से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में लक्ष्य राजीविका की कलेस्टर मेनेजर एवं महिला स्वयं सहायता समूह की महिला लीला जाजवा जो बालोतरा में उत्पादन एवं निर्मित होने वाले पॉपलीन कपड़े की पहचान जयपुर के साथ पूरे देश बना रही है। स्वयं सहायता समूह की महिला लीला जाजवा ने बताया की राजीविका के सहयोग से महिलाओं को रोजगार एवं सिलाई प्रशिक्षण के माध्यम से पॉपलीन कपड़े से बनने वाली आवश्यक वस्तुओं को इस बार जयपुर के सरस प्रदर्शनी में पहचान बनाने का मौका मिला है। बालोतरा में महिलाओ को रोजगार स्वरूप कार्य करने एवं रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान के सहयोग से मानव सेवा में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करती रहूंगी। साथ ही कहा कि तन मन से कार्य कर बालोतरा के पॉपलीन को बड़े स्तर पर लाने का प्रयास किया जायेगा। 

राजिविका क्राप्ट सरस मेला:बालोतरा के पॉपलिन को जयपुर सरस मेले में मिली नई पहचान

Balotra News Photo

राजस्थान राजिविका महिला ग्रामीण विकास परिषद जयपुर द्वारा आयोजित राजिविका क्राप्ट सरस मेला में देश भर से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में लक्ष्य राजीविका की कलेस्टर मेनेजर एवं महिला स्वयं सहायता समूह की महिला लीला जाजवा जो बालोतरा में उत्पादन एवं निर्मित होने वाले पॉपलीन कपड़े की पहचान जयपुर के साथ पूरे देश बना रही है। स्वयं सहायता समूह की महिला लीला जाजवा ने बताया की राजीविका के सहयोग से महिलाओं को रोजगार एवं सिलाई प्रशिक्षण के माध्यम से पॉपलीन कपड़े से बनने वाली आवश्यक वस्तुओं को इस बार जयपुर के सरस प्रदर्शनी में पहचान बनाने का मौका मिला है। बालोतरा में महिलाओ को रोजगार स्वरूप कार्य करने एवं रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान के सहयोग से मानव सेवा में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करती रहूंगी। साथ ही कहा कि तन मन से कार्य कर बालोतरा के पॉपलीन को बड़े स्तर पर लाने का प्रयास किया जायेगा।
 

Share This Article
Follow:
is an Indian Artist, Web Developer , and Writer. Also known as Artist Mox Rathore and Mukesh Rathore.
Update Contents
Balotra News-बालोतरा न्यूज़ We would like to show you notifications for the latest news and updates.
Dismiss
Allow Notifications