राखी में दो दिवसीय प्रशासन गांवों के संग महंगाई राहत शिविर संपन्न

ग्राम पंचायत के कार्मिकों की हड़ताल के चलते विद्यालय सहायकों ने शिविर में दी बखूबी सेवाएं।

Bhagirath Ghanchi
खबर की सुर्खिया
  • शिविर में इन कर्मचारियों ने भी दी बखूबी सेवाएं।

Balotra News Photo


राखी:-ग्राम पंचायत राखी में दिनांक 27 अप्रैल गुरुवार व दिनांक 28 अप्रैल शुक्रवार को शिविर प्रभारी -समदड़ी तहसीलदार हनवंत सिंह देवड़ा के नेतृत्व में दो दिवसीय महंगाई राहत शिविर आयोजित किया गया। शिविर में रीको निदेशक सुनील परिहार ने शिविर का औचक निरीक्षण कर लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पंजीयन करवाकर राज्य सरकार के माननीय मुख्यमंत्री जननायक महोदय द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं का फायदा लेने की अपील की। तथा रीको निदेशक महोदय ने शिविर में कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

शिविर में हर समय कर्मचारियों का उत्साह वर्धन करते हुए अतिरिक्त विकास अधिकारी करनाराम चौधरी ने विद्यालय सहायकों की सहायता से टोकन व्यवस्था करते हुए बखूबी व्यवस्था की कमान संभाली। तथा शिविर को सुचारू रूप से संपन्न करवाया। महंगाई राहत शिविर में 498 परिवारों के 2142 योजनाओं का निशुल्क पंजीयन किया गया। जिसमें 25 लाख का चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, 10 लाख का चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, कामधेनु पशु बीमा योजना, मनरेगा रोजगार योजना, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, निशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना आदि योजनाओं का निशुल्क रजिस्ट्रेशन किया गया। शिविर में उप सरपंच श्याम कंवर के नेतृत्व में राखी में स्थाई शिविर लगाने के लिए शिविर प्रभारी को ज्ञापन दिया गया। शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 41 नामांतरण, 35 शुद्धिकरण, 12 बंटवारा, 2 अतिक्रमण, 2 सीमा ज्ञान, एक भूमि आवंटन व 11 नकल प्रकरणों का हाथों-हाथ निस्तारण कर आम जनता को राहत दिलाई गई। ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अजरुदीन द्वारा एसबीएम के 12 नये आवेदन लिए गए। तथा एसबीएम के पूर्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

शिविर में पूर्व प्रधान सिवाना मोटाराम मेघवाल ,उप सरपंच प्रतिनिधि अचल सिंह चौहान,शिविर प्रभारी समदड़ी तहसीलदार हनंवत सिंह देवड़ा, अतिरिक्त विकास अधिकारी करनाराम चौधरी, सहायक विकास अधिकारी हंसाराम भील, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समदड़ी दीपाराम चौधरी ,पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी नारायण राम गर्ग, महिला बाल विकास अधिकारी भीमाराम मेघवाल, कनिष्ठ अभियंता विद्युत विभाग भूपेंद्र सिंह राजपुरोहित, पीडब्ल्यूडी विभाग सहायक अभियंता मुकेश दाधीच, ऑफिस कानूनगो भूपेश दवे, भूअभिलेख निरीक्षक जितेंद्र कुमार माली, विशनाराम मेघवाल, हल्का पटवारी राखी अमरसिंह राजपुरोहित, वरिष्ठ पटवारी केवलदास, इंदुबाला, कृष्णा मीणा, अमित शर्मा, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी नेमाराम मेघवाल, ग्राम विकास अधिकारी श्रवणसिंह अजीत, आदित्य सिंह सावरड़ा, चिकित्सा अधिकारी डॉ पुष्पेंद्र सिंह मीणा, आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश पंवार, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ नेमीचन्द विश्नोई,पशुधन सहायक पूनमाराम चौधरी, कृषि पर्यवेक्षक हुकमाराम मेघवाल, व्यवस्थापक रमेश भारती, गैस एजेंसी प्रबंधक मोहन सिंह राजपुरोहित, विद्युत विभाग तकनीकी सहायक अश्विनी चारण, हरिवंश व्यास, जलदाय विभाग पंप चालक खंगाराराम मेघवाल, सहायक कर्मचारी शंभू गिरी गोस्वामी, लेखा सहायक बाबूलाल आदि सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। शिविर में समस्त विभागों द्वारा आम जनता के प्रकरणों का हाथों-हाथ निस्तारण किया गया।

- Advertisement -
Ad imageAd image
Balotra News Photo

शिविर में इन कर्मचारियों ने भी दी बखूबी सेवाएं।
विद्यालय सहायक बाबूलाल देवड़ा, भेराराम प्रजापत, जसवंत सिंह समदड़ी, ऑपरेटर गोपाराम माली, अक्षय व्यास, खेराजराम चौधरी, पदम सिंह पवार, हुकमाराम चौधरी, नरेश सेन,आदि इन ऑपरेटरों की मदद से आमजन के राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा संख्या में पंजीयन किया गया। शिविर में भारी मात्रा में भीड़ उमड़ पड़ी। शिविर में समस्त वार्ड पंच गण व ग्रामवासी मौजूद रहे। शिविर में सुरक्षा गार्ड मादाराम चौधरी व बाबूलाल मेघवाल ने भी सेवाएं दी। शिविर के अंत में सहायक विकास अधिकारी हंसाराम भील द्वारा आम जनता को स्थाई रूप से चलाए जा रहे शिविरों के बारे में जानकारी दी ।तथा शिविर में आए हुए आम जनता का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share This Article
Update Contents
Balotra News-बालोतरा न्यूज़ We would like to show you notifications for the latest news and updates.
Dismiss
Allow Notifications