महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को हर्षोल्लास से मनाई

जसोल श्रीमती सुआ देवी भंसाली राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को हर्षोल्लास से मनाई गई । इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य शशिबालाउप-प्रधानाचार्य दीपक दीक्षित एस एमसी अध्यक्ष श्री नरसिंह माली द्वारा कार्यक्रम का प्रारंभ महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर पुष्पहार एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्थानीय विद्यालय की बालिकाए खुशी, नेहा,प्रज्ञा,पिंकी के नेतृत्व में सर्वधर्म समभाव प्रार्थना सामूहिक रुप से गायन किया गया। बालिका लक्ष्मी एवं डिंपल द्वारा लाल बहादुर शास्त्री एवं महात्मा गांधी के जीवन के बारे में बालिकाओं को बताया कि किस प्रकार से महात्मा गांधी ने सत्य अहिंसा का मार्ग अपनाते हुए राष्ट्र को स्वतंत्रता दिलाने में अपनाएं पूरा जीवन लगा दिया, गरीब दलित एवं सभी धर्म को साथ में लेकर राष्ट्र की स्वतंत्रता में अपना योगदान प्रदान किया ।

लाल बहादुर शास्त्री साधारण गरीब परिवार के होते हुए भी आजादी के आंदोलन में भाग लिया एवं प्रधानमंत्री के पद पर सुशोभित करते हुए राष्ट्र में हरित क्रांति एवं 1965 के भारत पाकिस्तान के युद्ध में भारतीय शक्ति की दुनियां को पहचान दिलवाई। एन एस एस प्रभारी राजेन्द्र व्यास के नेतृत्व में इस अवसर एन एस एस टीम ने नगर में स्वच्छता का सन्देश दिया कि स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का नारा देते हए नगरवासियों से पॉलीथिन त्याग व स्वच्छता की शपथ दिलवाई। उपप्रधानाचार्य दीपक दीक्षित ने शिक्षा में गांधी दर्शन के बारे में बताते हुए कहा कि जब गांव का विकास होगा तो भारत का विकास होगा। प्रधानाचार्य शशिबाला ने अपने उद्धबोधन में कहा कि महापुरुषों के हमारे जीवन के सच्चे प्ररेणादायक है। कार्यक्रम का संचालन कान्तिलाल व्यास ने किया। उत्सव प्रभारी सरोज भाटी ने उपस्थित अभिभावकों एसडीएमसी व एस एम सी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संतोष पटेल, इंद्रा दवे,पंकज पालीवाल, जितेन्द्र गहलोत, दिनेश खारवाल, जितेन्द्र शा.शिक्षक, धनवंती दवे,राजन्ती,पुष्पा तंवर, सुधा जैन, मीना गुजर्र, रामेश्वरी,मुकेश,ममता निम्बार्क, कैलाश, मनोहर, मोंटू, दिनेश कुमार,अमिया, कैलाशकवर आदि उपस्थित थे।

Share This Article
Exit mobile version