भगवान महावीर महाविद्यालय : ABVP से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी होंगें “विशाल चौधरी”

MOX RATHORE

बालोतरा शहर की तीन कॉलेजों के बाहर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों का जमावड़ा रहा। नामांकन का दौर खत्म होने तक रौनक बनी रही। एमबीआर राजकीय पीजी महाविद्यालय, डीआरजे पीजी महिला विश्वविद्यालय,भगवान महावीर पीजी महाविद्यालय में प्रत्याशी और उनके समर्थक पहुंचना शुरू हो गए। नामांकन से पहले एनएसयूआई और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशी और समर्थकों ने रैली निकाली। वे ढोल-ढमाकों पर जमकर नाचे। प्रत्याशी ने मंदिरों में धोक लगाने और पूजा-पाठ के बाद नामांकन किया।

Balotra News Photo

भगवान महावीर महाविद्यालय : ABVP से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी होंगें “विशाल चौधरी”

Bhagwan Mahaveer College: “Vishal Chaudhary” will be the candidate for the post of President from ABVP

- Advertisement -
Ad imageAd image

भगवान महावीर पीजी कॉलेज में इन्होंने किया नामांकन दाखिल

भगवान महावीर पीजी महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अध्यक्ष पद पर विशाल चौधरी, उपाध्यक्ष पद पर श्रवणसिंह राजपुरोहित, महासचिव पद पर संतोष प्रजापत, संयुक्त सचिव पद पर राणुलाल परिहार ने नामांकन दाखिल किया तथा NSUI से अध्यक्ष पद पर दीपाराम प्रजापत, उपाध्यक्ष पद पर मनीषा चौधरी, महासचिव पद पर विजय चौधरी तथा संयुक्त सचिव पद पर खुशबू पालीवाल ने अपना नामांकन दाखिल किया।

प्रदेश भर में कोरोना काल के 2 वर्षों बाद छात्र संघ चुनाव आयोजित किए जा रहे हैं, जिसको लेकर भगवान महावीर पीजी महाविद्यालय में भी चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। एमबीआर राजकीय पीजी विश्वविद्यालय परिसर छात्रसंघ चुनाव की रंगत में डूबे नजर आए। भावी छात्र नेताओं ने समर्थकों के साथ ढोल-ढमाकों पर नाचते हुए रैली निकाली। एनएसयूआई और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एसएफआई सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने जोश और उत्साह के साथ नामांकन पर्चे भरे।

राजस्थान में दो साल बाद हो रहे छात्र संघ चुनावों का बिगुल बज चुका है। जिसके चलते सोमवार को सभी संगठनों के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। सोमवार सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक विभिन्न पदों को लेकर नामांकन दाखिल किए गए है।

Share This Article
Follow:
is an Indian Artist, Web Developer , and Writer. Also known as Artist Mox Rathore and Mukesh Rathore.
Continue in browser
To install tap Add to Home Screen
Add to Home Screen
See this post in...
Balotra News-बालोतरा न्यूज़
Chrome
Add Balotra News-बालोतरा न्यूज़ to Home Screen
Close

For an optimized experience on mobile, add Balotra News-बालोतरा न्यूज़ shortcut to your mobile device's home screen

1) Press the share button on your browser's menu bar
2) Press 'Add to Home Screen'.
Update Contents
Balotra News-बालोतरा न्यूज़ We would like to show you notifications for the latest news and updates.
Dismiss
Allow Notifications