नाकोड़ा तीर्थ पर भगवान पार्श्वनाथ जन्म कल्याणक महोत्सव: जे-21 सोशियल ग्रुप जोधपुर द्वारा मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन, शिविर में 565 यूनिट रक्तदान

Media Desk
Balotra News Photo

बालोतरा। जे-21 सोशियल ग्रुप जोधपुर के तत्वावधान में नाकोड़ा तीर्थ पर पोष-दशम के मेले के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में 565 यूनिट रक्तदान किया गया। इस रक्तदान शिविर में पारस ब्लड बैंक, मथुरादास माथुर अस्पताल, महात्मा गांधी अस्पताल, ऐम्स अस्पताल, रोटरी क्लब एवं उम्मेद अस्पताल ने अपनी सेवाए देकर सहयोग प्रदान किया।

संयोजक नरेश मेहता व डिंपल मेहता ने बताया कि सवेरे नाकोड़ा तीर्थ ट्रस्ट अध्यक्ष रमेश मूथा, गणपतराज चौधरी, अशोक चौपड़ा, तेजराज गोलेच्छा, पूर्व ट्रस्टी दीपचंद साँखला, अनिल सिंघवी, उप अधीक्षक नीरज शर्मा, उप जिला कलेक्टर विवेक व्यास, सभापति सुमित्रा जैन, मदन चौपड़ा, ओम बांठिया सहित ट्रस्टीगण की उपस्थिति में रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया गया।

शिविर के प्रारम्भ से ही एक साथ 20 बेड पर रक्तदान की व्यवस्था में सतत रक्तदान करने वालों का तांता लगा रहा। ग्रुप अध्यक्ष पवन मेहता व उपाध्यक्ष महेंद्र पारख ने बताया कि यह जे-21 सोशियल ग्रुप ने प्रभु पार्श्व जन्म कल्याणक के उपलक्ष मे लगातार 10वां केम्प का आयोजन करवाया। जहां रक्तदाता रक्तदान करके अन्य जिन्दगी बचाने का कार्य करते है। रक्तदान महादान है, इससे बढकर कोई पुण्य का काम नहीं है। इस शिविर में बालोतरा, पचपदरा, जसोल, जोधपुर, उदयपुर, मुम्बई व अन्य प्रान्तों से आए श्रद्धालुओं ने कैम्प का अवलोकन कर रक्तदान किया।

Balotra News Photo

जितेन्द्र साँखला ने रक्तदान शिविर में सहयोग करने वालों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का मंच संचालन राजेश जीरावला ने किया। रक्तदान शिविर में प्रेमप्रकाश चौपड़ा, राजेश मण्डोत, राजेन्द्र श्रीश्रीमाल, रमेश सालेचा, जयन्ती पारख सहित सभी महिला सदस्य सहित सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवाए दी। जे-21 की महिला शाखा व बच्चों का भी विशेष सहयोग रहा।

- Advertisement -
Ad imageAd image

Share This Article
By Media Desk Media Team
Follow:
Balotra News Media Team
Update Contents
Balotra News-बालोतरा न्यूज़ We would like to show you notifications for the latest news and updates.
Dismiss
Allow Notifications