जसोल से गुजरात लौट रहे थे श्रद्धालु, कार सवार 4 लोगों की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

बाड़मेर जिले में शनिवार सुबह भीषण हादसा हो गया। एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। दुर्घटना में तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई। वहीं दो अन्य घायल हो गए।
हादसा जिले के गुडामालानी थाना अंतर्गत सिणधरी सांचौर हाईवे पर हुआ। सभी मृतक गुजरात के हैं,
जो बाबा रामदेव के और जसोल माजीसा से गुजरात लौट रहे थे श्रद्धालु,
दर्शन कर वापस लौट रहे थे। घायलों को अस्पताल भर्ती करवाया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को गुडामालानी अस्पताल पहुंचाया। साथ ही साथ मृतकों के शव भी मोर्चरी में रखवाए गए हैं। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर जाम खुलवाया।


हादसे में मृतक श्रीमती कमला देवी चंदीरामजी कड़वा (हंजीतलिया) उम्र वर्ष 70+ निवासी भीलड़ी

श्रीमती द्रौपदीदेवी हाथीरामजी चौधरी उम्र वर्ष 65 निवासी धानेरा तथा

श्री राजेश कैलाशजी उम्र वर्ष 22 निवासी धानेरा एवं

मनीषा उम्र वर्ष 32 निवासी धानेरा

आदि नामों की पुष्टि हुई है

Share This Article
By balotranewsteam Media Team
Follow:
Balotra News Media Team
Exit mobile version