15 मई को होने वाले LUB “प्रांतीय उद्यमी सम्मेलन” की तैयारियों जोरो शोरो से, असम के राज्यपाल सम्मेलन में होंगे शामिल

Julia Honkimäki

बालोतरा ,बिठूजा और जसोल इकाई की संयुक्त बैठक आगामी 15 मई को होने वाले LUB “प्रांतीय उद्यमी सम्मेलन” की तैयारियों हेतु निमित की गई।

Balotra News Photo

लघु उधोग भारती का “प्रांतीय उद्यमी सम्मेलन” आगामी 15 मई को नाकोडा रोड स्थित राज रिजॉट्स में  होने जा रहा है।इस भव्य कार्यक्रम में आसाम के महामहिम राज्यपाल श्री गुलाबचंद कटारिया,केंद्रीय जल संसाधन मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत,केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री श्री कैलाश चौधरी की  उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम में राजस्थान भर के लघु उधोग पदाधिकारी एवम लघु उद्यमी भाग लेंगे।कार्यक्रम में लघु उधोग भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री प्रकाशचंद्र जी भाईसाहब,राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बलदेव प्रजापति,राष्ट्रीय महामंत्री श्री घनश्याम ओझा ,राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष श्री शांतिलाल बालड,जोधपुर प्रांत अध्यक्ष महावीर चौपड़ा समेत राजस्थान प्रदेश एवम इसके तीनो प्रांत जयपुर,जोधपुर,चितौड़गढ़ के सभी पदाधिकारी विभिन्न इकाइयों के पदाधिकारी भाग लेंगे।बालोतरा इकाई को इस स्मेममलन का जिम्मा पहली बार मिला इसलिए स्थानीय पदाधिकारियों में उत्साह है।सभी उद्यमी आयोजन की तैयारियों में जुटे है।कार्यक्रम के प्रायोजक  के रूप में पीएनबी बैंक का सहयोग मिलेगा।पीएनबी बैंक के डीजीएम एवम एजीएम समेत वरिष्ठ अधिकारी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे ।कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों को लेकर ग्रीन वैली रिजॉर्ट में बैठक ली गई जिसकी अध्यक्षता श्री शांतिलाल  बालड़  ने की बैठक में जोधपुर प्रांत अध्यक्ष श्री महावीर चौपड़ा,प्रांत उपाध्यक्ष श्री महेंद्र श्रीश्रीमाल ,प्रांत संयुक्त सचिव श्री सुरेश विश्नोई ,सीईटीपी अध्यक्ष श्री रूपचंद सालेचा,बालोतरा इकाई अध्यक्ष श्री प्रवीण महाजन,बिठूजा अध्यक्ष श्री श्याम माली,जसोल इकाई अध्यक्ष श्री अभिनंदन कोठारी,महिला इकाई अध्यक्षा श्रीमती सरिता अग्रवाल समेत सभी बालोतरा, जसोल, बिठुजा के कार्यकारिणी सदस्य  मौजूद रहे।

- Advertisement -
Ad imageAd image

Share This Article
Follow:
CEO Balotra News
Update Contents
Balotra News-बालोतरा न्यूज़ We would like to show you notifications for the latest news and updates.
Dismiss
Allow Notifications