शनि जयंती: भजन संध्या का आयोजन,प्रस्तुतियों पर झूम उठे केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी

खबर की सुर्खिया
  • विशाल भजन सँध्या के दौरान गायकों ने एक से बढ़कर एक भक्ति रस,श्रंगार रस,वीर रस,भोर में करूणा रस के भजनों की प्रस्तुतियों से समा बांधे रखा।

शनि जयंती पर रात्री विशाल भजन सँध्या का आयोजन ,साँझ ढले शुरू हुई भजन संध्या भोर तक गूंजे शनिदेव के जयकारे । तेरे दरबार पर आना मेरा काम था शनिदेव ,मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है ।

शहर के बाई पास रोड़ किंग्स विला गार्डन में  शुक्रवार रात्री को श्री सूर्य मंडल के तत्वाधान में विशाल  भजन सँध्या का आयोजन हुआ ,रात्री 9 बजे मंडल अध्यक्ष नेमीचंद सोनी ,सरंक्षक सुरेश सिंघल,उपाध्यक्ष प्रताप घाची,कोषाध्यक्ष सरजुप्रसाद रंगवाला ,चित्रकार प्रकाश सोनी  ने मंच पर विराजित श्री शनिदेव की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित व आरती कर भजन सँध्या को प्रारंभ किया , राष्ट्रीय गायक राजू माली के सयोजन में आयोजित भजन के दौरान गायक अशोक प्रजापत ने गणपति वंदना महाराज गजानंद आवो नही म्हारी सभा मे रंग बरसावो, गुरु महिमा भरोसे थारे चाले रे सतगुरु म्हारी नाव से आगाज किया ,जिसके पच्यात,गायक अंकुश गहलोत ने वीर हनुमाना अतिबलवाना,व मगरे मगरे मोर मोर बोले भजनों की प्रस्तुतियों से ऐसा समा बांधा की श्रदालुओं से भरे भजन सँध्या स्थल पर उपस्थित हर श्रदालू झूमने को मजबूर होता नजर आया,। तालियों की गुज व आयोजक मंडल द्वारा पुष्प वर्षा के बीच गायक जोग भारती का आगाज हुआ ,जोग भारती ने शनिदेव की महिमा का गुणगान करते हुए ,परम्पराओं से प्रेरित प्राचीनतम भजन सतगुरु बनिया वेदियां व हालो संतो देवरे सहित कई अन्य भजनों की प्रस्तुतियां दी इस दौरान मध्यप्रदेश के कलाकार हेमा धमेंद्र द्वारा भाव नृत्य ,एकल नृत्य व मयुर नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी । इस दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ,पूर्व विधायक अमराराम चौधरीउपखंड अधिकारी विवेक व्यास भी मंच पर झुमते नज़र आये 

इसी बीच मंच उधोषक राष्ट्रीय एंकर राजू माली राष्ट्रीय शायरियों का गान कर माहौल को देश भक्ति राग भरा ,गायका खुशबू कुंमठ ने माजीसा घूमर गालों नी राणो ढोल बजावे सहित राधा कृष्णा के श्रगार रस भरे भजनों की प्रस्तुतियां देकर खूब वाहवाही लूटी । गायक दिलीप गवैया ने तेरे दरबार आना मेरा काम था,मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है ,व मनोरंजन हास्य कलाकार जगिया पिंटिया के चुटीले चुटकले, मनोरजन भरी कोमोडि से श्रदालुओं में आनंद भरा माहौल बना रहा 

भजन सँध्या के दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ,नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन,उपखंड अधिकारी विवेक व्यास ,पूर्व विधायक अमराराम चौधरी ,भाजपा नगर अध्यक्ष अमराराम सुदेशा,  गोविंदसिंह कालूड़ी, समाजसेवी माली मोहनलाल ,धमेंद्र दवे,सहित शंकरलाल सलुंदिया ,भवरलाल भाटी,सहित जनप्रतिनिधियों का आयोजक मंडल द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया ,सरंक्षक सुरेश सिंघल ने सभी का आभार ज्ञापित किया, इस जयंती महोत्सव को लेकर गौरव सिंघल , मंगलाराम घाची,भागीरथ घांची आदि सहित मंडल सदस्य व्यवस्थाओं में रहे ।

TAGGED:
Share This Article
Exit mobile version