एसडीआरएफ ने लाइव डेमो के जरिए बच्चों को सिखाए आपात स्थिति से निपटने के गुर

Bhagirath Ghanchi

स्थानीय शांति निकेतन इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एसडीआरएफ जोधपुर यूनिट ने स्कूली बच्चों को आपदा के समय बचाव करने के गुर सिखाए l

Balotra News Photo

विद्यालय प्रवक्ता अयूब के. सिलावट ने बताया कि बालोतरा Dy. S.P. धनफूल मीणा के सादर उपस्थिति में आपदा राहत एवं जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत एसडीआरएफ टीम जोधपुर के कंपनी कमांडर गुलाबाराम, प्लाटून कमांडर रोशन अली एवं 25 सदस्य दल ने विद्यालय में बच्चों को लाइव डेमो के जरिए तथा प्रदर्शनी के माध्यम से विभिन्न सेफ्टी इक्विपमेंट के बारे में बताया गया कि किस तरह से बिल्डिंग से उतरने तथा एलपीजी गैस सिलेंडर से आग बुझाने, कृत्रिम श्वास, प्राथमिक उपचारभूकंप, बाढ़, जीवन रक्षक क्रियाएं, इत्यादि जैसी आपदाओं से कैसे बचाव किया जाना चाहिए, साथ ही रोड एक्सीडेंट के समय घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देने के बारे में भी जानकारी दी l

एसडीआरएफ कमांडेड राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत स्कूली बच्चों को लाइव डेमो के माध्यम से जागरूक किया गया. राज्य आपदा प्रबंधन राजस्थान की टीम ने आपदा के समय किस प्रकार से निपटा जा सके, विभिन्न प्रकार के करतब दिखाकर बच्चों को बचाव की जानकारी दी l

विद्यालय प्राचार्या सुधा मदान ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम के माध्यम से आपात स्थिति के डेमो प्रदर्शित किये जा रहे हैं. भविष्य में होने वाली आपदा घटनाओं से बचने के विद्यार्थियों को सिखाए जा रहे हैं l साथ ही आगजनी, भूकम्प आदि आपदाओं के समय किस प्रकार सुरक्षित रहें तथा इस दौरान क्या करें, क्या न करें आदि पर विस्तार से जानकारी दी और बारीकी से प्रशिक्षण दिया गया।

- Advertisement -
Ad imageAd image

इस अवसर पर विद्यालय के 720 छात्र-छात्राओं सहित 48 विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।

Share This Article
Balotra News-बालोतरा न्यूज़ We would like to show you notifications for the latest news and updates.
Dismiss
Allow Notifications