बजरी माफियाओं के खिलाफ RLP का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के बैनर तले बाड़मेर जिले में बजरी ठेकेदार की मनमानी , गुंडागर्दी और बजरी की दरें कम करवाने की मांग को लेकर उपखण्ड मुख्यालय बालोतरा के सामने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने धरना प्रदर्शन शुरू किया , पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और सर्वसमाज के साथ धरने के पहले दिन बजरी समस्याओं को उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर प्रदर्शन किया गया , रालोपा प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाड़मेर जैसे शांत जिले में पिछले काफी समय से बजरी ठेकेदार के आतंक से आमजन में भय का माहौल बना हुआ , बजरी ठेकेदार स्थानीय राजनेताओं और सरकार की मिलीभगत से मनमाफिक रेट वसूली कर जनता को लूटने में लगा हुआ है , रालोपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गजेन्द्र चौधरी ने कहा कि बजरी माफियाओं ने आमजनता का जीना मुश्किल कर दिया है बाहर से हिस्ट्रीशीटरो को लाकर आये दिन हत्या और मारपीट कर रहे हैं किसानों को राहत दिलाने के लिए ट्रेक्टर से बजरी परिवहन को निशुल्क किया जाये , पचपदरा ब्लॉक अध्यक्ष थानसिंह राजपुरोहित डोली ने कहा कि बजरी की सरकारी दरें 50 रुपए है जबकि ठेकेदार अपनी मनमानी कर 550 रुपए वसूल कर आमजनता को लूट रहा है बजरी ठेकेदार ने बाहर से नक्सलियों को लाकर जिले में आतंक मचा रखा है बजरी का पमेंट पक्के बिल पर जीएसटी सहित बैंक खाते से लिया जाये जिससे सरकार को राजस्व हानी नहीं होगी , युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश काकड़ ने कहा कि बाड़मेर जिले के स्थानीय भाजपा कांग्रेस के नेता बजरी ठेकेदार के मुनिम बने हुए हैं , दोनों पार्टियों के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर आमजनता को गुमराह कर रहे हैं , युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जालाराम पालिवाल ने कहा कि अगर समय रहते सरकार बजरी ठेकेदार पर लगाम लगाकर मांगे नहीं मानी तो शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन उग्र रूप धारण करेगा और युवाओं के साथ पानी की टंकियों और मोबाइल टावरों पर चढ़ेंगे , धरने को सम्बोधित करते हुए बागुंडी सरपंच रईशदान चारण ने कहा कि पिछले दिनों 25 सितम्बर को महापड़ाव कर सरकार को ज्ञापन सौंपा गया और सरकार ने 15 दिनों में बजरी समस्याओं को दूर करने का वादा किया लेकिन 15 दिनों बाद भी कोई हल‌ नहीं निकला तो मजबूरी में आमजनता को अनिश्चितकालीन धरने पर बैठना पड़ा , किसान नेता हरदाराम पटेल ने कहा कि कांग्रेस सरकार में गुंडागर्दी और आतंक चरम सीमा पर है कानून व्यवस्था पूरी तरह बर्बाद हो गई है ।
रालोपा प्रदेश महामंत्री ने कहा कि अगर सरकार समय रहते बजरी ठेकेदार पर लगाम लगाकर दरें कम नहीं करती है तो नागौर सांसद रालोपा ‌सुप्रीमों‌ हनुमान बेनीवाल जी भी धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे और सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ेंगे , पाटोदी ब्लॉक अध्यक्ष समे खां ने कहा कि रॉयल्टी नाके पर आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को लाकर जिले में आतंक फैला रहा है गत दिनों नाथू खां की हत्या सहित दर्जनों घटनाओं को अंजाम दिया गया लेकिन पुलिस प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की इसको लेकर आमजनता में जबरदस्त आक्रोश बना हुआ है इस दौरान धरना प्रदर्शन में सिणधरी ब्लॉक अध्यक्ष मगाराम बेनीवाल , गिड़ा युवा मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश बैरड़ , युवा नेता कानाराम लेगा, बालोतरा ब्लॉक अध्यक्ष छगन बेनीवाल , जेताराम भूंकर , भैरुलाल नामा , भोमाराम भड़िया , सवाईलाल भड़िया , करनाराम मांजू , बाबूखान रिछोली , पूखराज बेनीवाल , भंवरलाल सियाग , श्यामलाल डांगी , जमाल भाई सिंधी , अनराज गोदारा , दुर्गसिंह सौलंकी , गौरीशंकर दर्जी , बरगत खां पन्नू , धुड़ाराम भील , नेफूखां कलर , विशन जाखड़ , अशोक साई , भंवरलाल भांभू , मालाराम मेघवाल सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

Share This Article
Follow:
is an Indian Artist, Web Developer , and Writer. Also known as Artist Mox Rathore and Mukesh Rathore.
Exit mobile version