बजरी माफियाओं के खिलाफ रालोपा का अनिश्चितकालीन धरना 23 वें दिन भी जारी

बजरी माफियाओं के खिलाफ रालोपा का अनिश्चितकालीन धरना 23 वें दिन भी जारी !


बालोतरा उपखण्ड मुख्यालय पर बजरी माफियाओं की गुण्डागर्दी और मनमानी कीमतों के विरोध में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी लगातार 23 दिनों से धरना प्रदर्शन जारी रहा , धरना स्थल पर सैंकड़ों की संख्या में आमजन शामिल हो रहा है , धरना स्थल पर देशी भजनों के कलाकार ओमप्रकाश काकड़ ने ” बजरी सस्ती करो‌ सरकार , आओ आओ हनुमान जी जनता वाट जोवे ” जैसे भजन गाकर सरकार को चेतावनी दी ।
धरना स्थल पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं जिला परिषद सदस्य उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा कि अब सब्र का बांध टूट रहा है राज्य सरकार जनता के धैर्य की परीक्षा ना ले , सरकार के खिलाफ शांतिपूर्ण ढंग से धरना दे रहे हैं लेकिन शासन और प्रशासन हठधर्मिता नहीं छोड़ रहा है बहुत जल्द रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल जी का बालोतरा कार्यक्रम बनेगा उसमें कम से कम एक लाख लोग इकठ्ठा होकर सरकार को मजबुर कर‌ देंगे , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गजेन्द्र चौधरी ने कहा कि सरकार हठधर्मिता की सारी हदें पार कर चुकी है , प्रदेश के मुखिया ने अपने बेटे को बजरी ठेकेदार के साथ लगाकर जनता को लूटने के लिए खुला छोड़ रखा है , पचपदरा ब्लॉक अध्यक्ष थानसिंह राजपुरोहित ने कहा कि लगातार 23दिनों से शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर मांग कर रहे हैं लेकिन सत्ताधारी नेताओं और बजरी ठेकेदार के दबाव में प्रशासन ने हाथ खड़े कर दिए हैं लूणी नदी हमारी बजरी हमारी फिर भी बाहर से लूटेरे लाकर जनता को लूटा जा रहा है जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे , युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश काकड़ बायतु ने कहा कि बाड़मेर जिले के सत्ताधारी स्थानीय नेताओं को अब जनता गांवों में घुसने नहीं देगी , जिला परिषद की बैठक में कांग्रेस पार्टी के नेताओं और बजरी ठेकेदार की सांठगांठ जनता के सामने आ गई है रालोपा के कार्यकर्ता गांव-गांव में कांग्रेस के नेताओं का विरोध करेंगे और जनजागरण अभियान चलाया जाएगा , युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जालाराम पालिवाल ने बताया कि आने वाले समय में गांव गांव और ढाणी ढाणी तक युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा जनजागरण यात्रा निकाल कर सत्ताधारी नेताओं और राज्य सरकार की पोल खोल अभियान चलाया जाएगा , सत्ताधारी नेताओं की कथनी और करनी में फर्क है आमजनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन युवा मोर्चा ईकाई द्वारा उनको उद्देश्य पूरा नहीं करने देंगे ।
इस दौरान धरना प्रदर्शन में युवा मोर्चा गिड़ा ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश बैरड़, शंकरलाल मायला झाक माधुसिंह राजपुरोहित जाखड़ा ,टीकूराम सैन जाखड़ा , पन्नाराम मेघवाल असाडा ,हुक्मसिंह बायतु , लक्ष्मण गोरा , हनुमान गोरा , रामसिंह राजपुरोहित ,गिरधारीराम , भूराराम सांई परेऊ , मनोहर बेनीवाल सामेसरा , भोमाराम जांदू चांदेसरा, बाबूराम गोदारा चंपा बेरी , बाबुसिंह राजपुरोहित अराबा , रघुवीर सिंह राठौड़ सणपा , सुरेश बाना दुदवा , सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे ।
धरना स्थल पर मनाई गुरु नानक जयंती
देशभर में गुरु नानक जी की जयंती प्रकाश पर्व के रूप में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बालोतरा धरना स्थल पर गुरु नानक देव की तस्वीर पर फूल माला अर्पित कर गुरु नानक देव के जयकारों के साथ जयंती मनाई

TAGGED:
Share This Article
Follow:
is an Indian Artist, Web Developer , and Writer. Also known as Artist Mox Rathore and Mukesh Rathore.
Exit mobile version