शहर में दिन दिनों नया चोंच मंदिर व मोहराय जी मंदिर स्थल पर ठाकुरजी के विवाह उत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में बेहद उत्साह बना है ,उत्साह व उमंग से उत्साहित शहरवासी सांझ होते ही उत्सव में शामिल होने को लेकर सज धजकर मंदिरों का रुख करते है ।विवाह उत्सव को लेकर नया चोंच में चल रहे आयोजन के दौरान राम जी बारात में बाराती बन मंगल गीतों पर उतसाहित होकर झूमे श्रोता ,राम जी बारात के आगमन पर बरातियों का कंकु तिलक व साफा पहनाकर स्वागत किया गया,आयोजको द्वारा बरातियों पर पुष्प व इत्र वर्ष कर आवभगत दी गई, महिलाओं ने मंगल गीत गाकर राम जानकी विवाह की आपस मे बधाई दी ,भजन गायक लखनलाल गर्ग, रामकुमार सिंघल विष्णु सिंहल,रामकिशोर लोहिया ,प्रेम फटिया ,सहित अन्य गायकों ने विवाह गीतों की उम्दा प्रसूतिया दी कि जिससे श्रद्धालुओं ने भरे मंदिर स्थल पर हर कोई झूमने पर मजबूर हुआ , आगामी 15 दिनों तक प्रतिदिन विभिन्न प्रसंगों पर विवाह उत्सव का आयोजन होगा ,प्रतिदिन सुबह व शाम मंदिर पुजारी गजेंद्र दवे द्वारा देव प्रतिमाओं का आकर्षक साजो सामान व फूल मालाओं से ठाकुरजी का श्रगार देर रात भोग आरती कर श्रद्धालुओं में प्रसादी वितरण का आयोजन हो रहा है ,जिसको लेकर शहर के श्रदालुओं में बेहद उत्साह बना है ,बढ़ चढ़कर श्रद्धालु विवाह में शामिल हों रहे है
राम जी की बारात में बाराती बन झूमे श्रोता , मंगल गीतों पर मदमस्त हो कर आंनद लिया श्रद्धालुओं ने
You Might Also Like
Follow US
Find US on Social Medias
Popular News
Global Coronavirus Cases
Confirmed
0
Death
0
More Information:Covid-19 Statistics