अस्पतालों में भर्ती मरीजों को बचाने के लिए संस्थान 24 घंटे भेज रही डोनर

अस्पतालों में भर्ती मरीजों को बचाने के लिए संस्थान 24 घंटे भेज रही डोनर

  • आपातकालीन 21 युवाओं ने किया रक्तदान,दिन रात सेवा में समर्पित है रक्तकोष के रक्तदाता।

बालोतरा के प्रत्येक अस्पताल में डेंगू और बुखार के कई मरीज अस्पताल में एडमिट हो रहे हैं ।ओर मरीज को डेंगू हो या नही मरीज को प्लेटलेट एवं ब्लड की ज्यादा जरूरत रहती है।अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजन ब्लड के लिए समाजसेवी स्वयंसेवी संस्था रक्तकोष मित्र मंडल को कॉल करते हैं सूचना मिलते ही संस्थान के रक्तदाता तुरंत अस्पताल पहुंच रक्तदान कर मरीजों की जान बचाने में लगे हुए है। रक्तकोष मित्र मंडल के कोषाध्यक्ष मोहम्मद रमजान ने बताया की बालोतरा के निजी अस्पताल या नाहटा अस्पताल में ब्लड की ज्यादा खपत के बाद जरूरत रहती हैं और सूचना मिलने पर संस्थान के 24 घंटे सेवा में तत्पर रहकर सेवा कार्य में आगे रहते है। संस्थापक राजूराम गोल ने बताया की संस्थान के रक्तदाता की जरूरतमंद मरीज के लिए रक्तदान करने वाले युवाओं में नरेश,इब्राहिम,मनोहर,सुरेश,नरेश, केशा राम, जोगा राम वरिया, नगाराम,यशपाल, ओम डांगी,यासीन,महेंद्र कुमार,रामा राम जसोल, विंजाराम,राजवीर बारूपाल, हैदर, सूगा राम,भोलाराम,मुकेश,अंकित,रवि ने आपातकाल में रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया।रक्तदाताओं ने बताया की हर जरूरतमंद मरीज को जीवनदान देना रक्तदाता का पहला कर्तव्य हैं । वही अध्यक्ष दिनेश प्रजापत ने रक्तदान करने वाले युवाओं का आभार व्यक्त किया हैं।
यह रहते है सक्रिय
रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान के अध्यक्ष दिनेश प्रजापत,सचिव रावत बौद्ध, ब्लॉक प्रभारी पंकज डाभी, अनोप दर्जी,मोहम्मद रमजान,जोगाराम डांगी,धीरज पंवार,हडमत जीनगर,विक्रम सिंह चारण,राजूराम गोल,लीला जाजवा,धनवंतरी खत्री सहित कई सदस्य रक्तदान के लिए 24 घंटे तत्पर रहते हैं।

Share This Article
Follow:
is an Indian Artist, Web Developer , and Writer. Also known as Artist Mox Rathore and Mukesh Rathore.
Exit mobile version