बालोतरा सप्तम दिवस की धेनु मानस गो कथा समापन

Bhagirath Ghanchi

गोपाल मणि जी महाराज ने धनु मानस को कथा के समापन मैं लोगों से आह्वान किया है गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलवाने के लिए सभी को 2023 पूरे देशवासियों को और बालोतरा को लोगों को कहा कि 22 जून 2023 को सभी को दिल्ली जाकर गौमाता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलवाना है ज्यादा से ज्यादा संख्या में सभी को आना है

Balotra News Photo

गौशाला में चल रही धेनुमानस गौ कथा में आज की कथा सुनाते हुऐ पूज्य गोपाल मणि जी महाराज ने कहा कि गाय का दूध ही भगवान श्री कृष्ण के मुख से कुरुक्षेत्र के मैदान में गीता बन कर निकला है संपूर्ण देवताओं की पूजा करनी है तो गाय की पूजा कर लो भगवान श्रीकृष्ण के निवेदन से संपूर्ण वृजवासियो ने गौ माता में ही 33 करोड़ देवताओं की पूजा करी पूज्य मणि जी ने राम जी और सीता जी का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि पिय हिय की सिय जाननिहारी। मनि मुदरी मन मुदित उतारी ।। जो पति ह्रदय की बात को समझे वही पत्नी होती है। आगे परशुराम जी की कथा सुनाते हुए कहा पूज्य महाराज ने कहा कि परशुराम जी के पिता जमदग्नि ऋषी और माता रेणुका मगर रेणुका जी के ध्यान में कुछ ओर ही है उसकी एक बहिन थी उसका विवाह हजार हाथ वाले सहस्त्रबाहू के साथ हुआ था और रेणुका जी उसके ठाठ बाट देख कर परेशान थी उसके दिमाग में गौमाता की सेवा नही थी वह संसार के चका चौंध ही वह हजार हाथ वाली दुनिया चाहती है मगर जो पति देवता मिला है वह चोबीसो घंटे गौ माता के पीछे खड़ा रह कर सेवा में दिन रात गौधूली में रमे रहते और रेणुका का जी बोलती कि एक पशु की रेणु उसकी धूल जमदग्नि जी उसकी बात सुन सुन कर परेशान हो गए और बोले है कोई माई का लाल जो इसका सिर काट दे जो रोज गौमाता की अपमान कर रही है परशुराम जी एकदम खड़े हुए और मां का सिर काट दिया । पिता जमदग्नि ऋषी खुश हो गए बोले तूने मां भगवती गौमाता के लिए अपनी जन्म देने वाली मां का सिर काट दिया जमदग्नि ऋषी जी बोले मैं आपकी गौभक्ति से खुश हू और तुरंत गौमाता द्वारा प्रदत्त शक्तियों द्वारा रेणुका को पुनः जीवन दे दिया। पूज्य महाराज जी में कहा की आज विज्ञान ने सिद्ध कर दिया कि जो तापमान मां के गर्भ में शिशु जब मां के कोख का होता है वही गाय माता के गोबर के अन्दर होता है।
इस अवसर पर मुख्य आयोजक पदाधिकारी आदि कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे हैं।
शिवपाल सिंह मोहबतसिंह जय सिंह ओम सिंह रतन खंडेलवाल राजू खंडेलवाल मदन चोपड़ा हीरालाल गोयल विमला कंवर संगीता खंडेलवाल पुरषोत्तम व्यास गिरधारी सिंह कैलाश राजपुरोहित पवन गहलोत प्रवीण खड़ेलवाल पंकज राजपुरोहित चेतन माली धमसा माली करणाराम आइनाथ गौ शाला कल्पना यादव गायत्री दवे

Share This Article
Update Contents
Balotra News-बालोतरा न्यूज़ We would like to show you notifications for the latest news and updates.
Dismiss
Allow Notifications