बाड़मेर अवैध बजरी से भरे 6 डंपर जब्त, चोरी छुपे हो रहा था खनन, माइनिंग विभाग को दी सूचना

खबर की सुर्खिया
  • बाड़मेर अवैध बजरी से भरे 6 डंपर जब्त, पुलिस की कार्रवाई:चोरी छुपे हो रहा था खनन, माइनिंग विभाग को दी सूचना

बाड़मेर जिले में वैध बजरी शुरू होने के बावजूद अवैध बजरी खनन लंबे समय से चल रहा है। रविवार रात को बजरी माफिया डंपर में बजरी भरकर कोरना-मंडली मार्ग पर जा रहे थे। इस दौरान मंडली थाना पुलिस ने दबिश देकर 6 डंपर को जब्त किया। डंपर को थाना परिसर में खड़े करवा दिए गए है। पुलिस ने माइनिंग विभाग को सूचना दे दी गई है। माइनिंग विभाग के डॉक्यूमेंट चैक करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मंडली पुलिस ने बजरी परिवहन करते 6 डंपर को जब्त कर थाने परिसर में खड़ा करवाएं।
मंडली पुलिस ने बजरी परिवहन करते 6 डंपर को जब्त कर थाने परिसर में खड़ा करवाएं।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि नदी में अवैध बजरी माफिया खनन कर बजरी भरकर कोरना-मंडली मार्ग की तरफ जा रहे है। इस पर पुलिस टीम ने परालिया गांव में डंपर को रोकने का इशारा दिया। पुलिस ने डंपर भरी बजरी को लेकर डॉक्यूमेंट की जानकारी जुटाई लेकिन नहीं मिलने पर 6 डंपर को जब्त किया गया। सभी डंपर पर बजरी से भरे हुए थे। डंपर परालिया गांव होते हुए जोधपुर की तरफ जा रहे थे। डंपर को मंडली थाने में खड़ा करवाया गया है।

मंडली थानाधिकारी कमलेश गहलोत के मुताबिक अवैध बजरी से भरे 6 डंपर जब्त किए है। माइनिंग विभाग को अग्रिम कार्रवाई के लिए सूचित कर दिया गया है। माइनिंग विभाग के चैक करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई में हेड कॉस्टेबल राकेश की अहम् भूमिका रही है।

Share This Article
Follow:
is an Indian Artist, Web Developer , and Writer. Also known as Artist Mox Rathore and Mukesh Rathore.
Exit mobile version