22 नवंबर को होगा खाटूश्याम जी महोत्सव का आयोजन: श्री श्याम मंदिर, डबवाली पंजाब से आएगी भव्य शीश प्रतिमा, कोलकाता के फूलों से सजेगा दरबार

Pankaj Borana
Balotra News Photo

22 नवंबर को होगा खाटूश्याम जी महोत्सव का आयोजन: श्री श्याम मंदिर, डबवाली पंजाब से आएगी भव्य शीश प्रतिमा, कोलकाता के फूलों से सजेगा दरबार

बालोतरा शहर में पहली बार एक शाम लाज बचाने वाले के नाम श्री खाटू श्याम जी महोत्सव बालोतरा में 22 नवंबर को रात 8 बजे रणुजा धाम तीर्थ पचपदरा रोड पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें भव्य खाटू श्याम दरबार, छप्पन भोग, अलौकिक श्रृंगार एवं इत्र वर्षा का भव्य आयोजन किया जाएगा।

शनिवार को बालोतरा नगर में श्री श्याम शरणम् मंडल बालोतरा द्वारा नगर के स्थानीय रणुजा धाम तीर्थ पचपदरा रोड पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। एक शाम लाज बचाने वाले के नाम भक्ति संध्या में राज पारीक, (कोलकाता) नरेश म्यूजिकल ग्रुप  दिल्ली, सनी बंसल टोहाना हरियाणा, शुभम पारीक एंड पार्टी जोधपुर अपने मधुर श्याम भजनों की प्रस्तुति देंगे।

इस कार्यक्रम में श्री श्याम मंदिर, डबवाली पंजाब से श्री खाटू श्याम जी की भव्य शीश प्रतिमा बालोतरा आएगी तथा कोलकाता से अलग-अलग खुशबूदार फूलों से बाबा श्याम के दरबार को सजाया जाएगा तथा हमारा उद्देश्य की बालोतरा में पहला श्री खाटू श्याम जी का मंदिर बने और वह बालोतरा में हमारा मंडल इतिहास रचे और इस इतिहास को बनाने के लिए हमारा मंडल निरंतर सक्रिय है और जल्द से जल्द इस मंदिर को लेकर भव्यतम दिव्यतम मंदिर बनाया जाएगा। एक शाम लाज बचाने वाले के नाम इस भक्ति संध्या में आने के लिए संपूर्ण श्याम प्रेमी को आने का निमंत्रण दिया गया। और इस भक्ति संध्या का लाइव श्याम म्यूजिक जंक्शन (Shyam Music Junction Youtube Channel) पर किया जायेगा  

- Advertisement -
Ad imageAd image

यह रहे उपस्थित

अमित सेठिया, हरीश पंवार, कमलेश पंवार, मनीष लालवानी, सुनील लालवानी, सीताराम, नीरज, अर्जुन माली आदि श्याम प्रेमी कार्यक्रम में जुटे हुए हैं।

Share This Article
Update Contents
Balotra News-बालोतरा न्यूज़ We would like to show you notifications for the latest news and updates.
Dismiss
Allow Notifications